17 March 2022 Current Affairs – 17 मार्च 2022 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
प्रश्न 1: हाल ही में “राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस”कब मनाया गया?
उत्तर –16 मार्च
प्रश्न 2 :हाल ही में स्कूली बच्चों के लिए युवा विज्ञानी कार्यक्रम “युविका” का आयोजन किसने किया है ?
उत्तर -इसरो ने
प्रश्न 3 :हाल ही में रिलायंस रिटेल ने बिग बाजार की जगह किसे लॉन्च करने की घोषणा की है?
उत्तर – स्मार्ट बाजार
प्रश्न 4 :हाल ही WWE के किस दिग्गज रैसलर का निधन हुआ है ?
उत्तर- स्कॉट हॉल
प्रश्न 5 :हाल ही में भारत द्वारा अपने दूतावास को यूक्रैन से किस अन्य देश में अस्थायी रूप से सिफ्ट किया गया है ?
उत्तर : पोलैंड
प्रश्न 6 : किस मंत्रालय द्वारा हाल ही में “जेंडर संवाद” के तीसरे संस्करण का आयोजन किया गया है?
उत्तर –ग्रामीण विकास मत्रालय द्वारा
प्रश्न 7:हाल ही में भगवंत मान ने पंजाब के कौनसे नंबर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है ?
उत्तर : 18 वे
प्रश्न 8 : हाल ही में देश का पहला AI और रोबोटिक टेक्नोलॉजी पार्क कहाँ लॉन्च किया गया है?
उत्तर –बंगलुरु
प्रश्न 9 :हाल ही में कौनसा देश “FIDE शतरंज ओलंपियाड 2022” की मेजबानी करेगा ?
उत्तर –भारत के चेन्नई में
प्रश्न10:हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य का मातृ मृत्यु अनुपात (MMR) सबसे कम है ?
उत्तर : केरल