17 December 2020 Current Affairs – 17 दिसम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

17 December 2020 Current Affairs – 17 दिसम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1. 49वां विजय दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 16 दिसम्बर
Q.2. किस राज्य सरकार ने अपने लोगों का मुफ्त टीकाकरण करने की घोषणा की है ?
Ans. बिहार
Q.3. किस राज्य सरकार ने मारुती सुजुकी के व्यापार लाइसेंस को रद्द कर दिया है ?
Ans. असम
Q.4. अमेरिका ने एस 400 मिसाइल की खरीद को लेकर किस देश पर प्रतिबंध लगाया ?
Ans. तुर्की 
Q.5. किस देश ने अपने युवा लोगों का पहले टीकाकरण करने की घोषणा की है ?
Ans. इंडोनेशिया
Q.6. जस्टिस हिमा कोहली किस राज्य के हाईकोर्ट की मुख्य न्यायधीश बनीं हैं ?
Ans. तेलंगाना
Q.7. The Saurya Unbound नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है ? 
Ans. ओम बिडला
Q.8. किस देश ने 16 दिसम्बर को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाया है ?
Ans. कजाकिस्तान
Q.9. जे एस मुरलीधर किस राज्य के मुख्य न्यायधीश बने हैं ?
Ans. ओडिशा
Q.10. ड्रग कंट्रोल ऑपरेशन पर भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय बैठक आयोजित हुई ?
Ans. म्यांमार

Leave a Comment