16 September 2020 Current Affairs – 16 सितम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

16 September 2020 Current Affairs –  16 सितम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1. विश्व में अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस कब मनाया जाता है?

Ans. 15 सितंबर

Q.2. भारत में अभियंता दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans. 15 सितंबर 

Q.3. लुईस हैमिल्टन ने सितंबर 2020 में टस्कन ग्रांड प्रिक्स में किसको हराकर अपने करियर की 90 वीं जीत प्राप्त की?

Ans. वाल्टेरी बोटास 

Q.4. सितंबर 2020 में शेन वॉर्न को किस टीम के ब्रांड एंबेस्डर के रूप में प्रदर्शित किया गया था ?

Ans. राजस्थान रॉयल्स

Q.5. किस राज्य सरकार ने “कोरोना विजय रथ” को हरी झंडी दिखाई?

Ans. छत्तीसगढ़

Q.6. किस देश के मंत्रिमंडल ने दूसरे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को लागू करने के लिए मतदान किया ?

Ans. इजरायल

Q.7. हरिवंश नारायण सिंह को किस पद के लिए फिर से चुना गया ?

Ans. राज्यसभा के उपसभापति

Q.8. एशियाई विकास बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?

Ans. समीर कुमार खरे

Q.9. संसद ने सितंबर 2020 में कौन सा विधेयक पारित किया ?

Ans. राष्ट्रीय होम्योपैथिक आयोग विधेयक 2020, राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग विधेयक 2020

Q.10. किस राज्य सरकार ने 1 वर्ष के लिए मेडिकल ऑक्सीजन वाहक वाहनों को एंबुलेंस का दर्जा दिया ?

Ans. महाराष्ट्र

Leave a Comment