16 March 2022 Current Affairs – 16 मार्च 2022 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
प्रश्न 1:हाल ही में “विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस” कब मनाया गया ?
उत्तर –15 मार्च
प्रश्न 2 :हाल ही में “अंतराष्ट्रीय गणित दिवस “कब मनाया गया था ?
उत्तर -14 मार्च
प्रश्न 3 : हाल ही में किसके द्वारा “योग महोत्स्व 2022 “का उद्घाटन किया गया है ?
उत्तर – सर्वानंद सोनोवाल
प्रश्न 4 : हाल ही में “धूम्रपान निषेध दिवस” कब मनाया गया ?
उत्तर- 9 मार्च
प्रश्न 5 :हाल ही में “योग महोत्स्व 2022“का उद्घाटन किया गया इसकी थीम क्या रखी गयी है?
उत्तर : “सौ दिन सौ शहर सौ संगठन
प्रश्न 6 :हाल ही में किसे एयर इंडिया का चेयर पर्सन चुना गया है ?
उत्तर –एन चंद्रशेखर
प्रश्न 7: हाल ही में किसे एफएटीएफ (FATF)का अध्यक्ष बनाया गया है ?
उत्तर : टी राजा कुमार
प्रश्न 8 :हाल ही में किसे “राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है ?
उत्तर –अजय भूषण पण्डे
प्रश्न 9 :हाल ही में हंगरी की पहली महिला राष्ट्रपति कौन बनी हैं ?
उत्तर –केटलिन नोवाक
प्रश्न10: हाल ही में भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान के नए कमांडिंग इन चीफ कौन बने हैं ?
उत्तर : श्रीकुमार प्रभाकरन