16 March 2021 Current Affairs – 16 मार्च 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. किस राज्य में अर्जुन सहायक परियोजना शुरू हुयी है ?
Ans. उत्तर प्रदेश
Q.2. किस राज्य ने WHO के डॉक्टर जनसंख्या अनुपात को पूरा किया है ?
Ans. बिहार
Q.3. भारत का पहला केंद्रीयकृत AC रेलवे टर्मिनल कहाँ बना है ?
Ans. बेंगलुरु
Q.4. प्रधानमंत्री मोदी किस देश की आधिकारिक यात्रा पर जायेंगे ?
Ans. बांग्लादेश
Q.5. श्रीकांत मोघे का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Ans. अभिनेता
Q.6. इंडियन बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. इमरान अमीन सिद्दीकी
Q.7. रूस और किस देश ने अंतर्राष्ट्रीय लूनर रिसर्च स्टेशन स्थापित करने के लिए समझौता किया है ?
Ans. चीन
Q.8. किस राज्य में रसिन बाँध और चिल्लीमल बाँध का उद्घाटन किया गया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश
Q.9. अमेरिका के अटॉर्नी जनरल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. मेरिक गारलैंड
Q.10. किसने एक बिलियन से अधिक डॉलर में बिगबास्केट को खरीदा है ?
Ans. टाटा संस