16 July 2021 Current Affairs – 16 जुलाई 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

16 July 2021 Current Affairs – 16 जुलाई 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )


1. भारतीय नेवी ने अमेरिका से कौनसी लंबी दूर की समुद्री पनडुब्बी रोधी विमान को अपने बेड़ा में शामिल किया है ?
Ans. P-8
2. केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भक्ता 17% से बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है ?
Ans. 28 प्रतिशत
3. নিतिन गडकरी ने किस राज्य में 16 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास किया है ?
Ans. मणिपुर
4. किस खिलाडी ने यूरो कप 2020 में टॉप स्कोर करके गोल्डन बूट अपने नाम किया है ?
Ans.  क्रिस्टियानो रोनाल्डो
5. कौनसा देश 2026 में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा ?
Ans. भारत
6. गुजरात के किस शहर में रेलवे ट्रैक के ऊपर भारत का पहला 5 सितारा होटल बनाया गया है ?
Ans. गांधी नगर
7. एनटीपीसी लिमिटेड ने किस राज्य में जल्द ही भारत का सबसे बड़ा सौर पार्क स्थापित किये जाने की घोषणा की है ?
And.  गुजरात
8. कौनसा देश कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लगाने वाला पहला देश बन गया है ?
Ans. इजरायल
9. 15 जून को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व युवा कौशल दिवस
10. भारतीय वित्त मंत्री और ल्योत्पो नमगेय शेरिंग ने  किस देश ने भारत का BHIM UPI App लांच किया है ?
Ans. भूटान

Leave a Comment