16 January 2021 Current Affairs – 16 जनवरी 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

16 January 2021 Current Affairs – 16 जनवरी 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1. ‘पूर्व सैनिक दिवस’ कब मनाया गया है ?
Ans. 14 जनवरी
Q.2. RBI ने किस राज्य के ‘बसंतदादा नगरी सहकारी बैंक’ का लाइसेंस रद्द किया है ?
Ans. महाराष्ट्र
Q.3. सदर जापारोवा ने किस देश के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है ?
Ans. किर्गिस्तान
Q.4. ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस सुधार को लागू करने वाला देश का 8वां राज्य कौन बना है ?
Ans. केरल
Q.5. चयनित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने US सहायता एजेंसी का प्रमुख किसे नामित किया है ?
Ans. सामंथा पावर
Q.6. जारी ब्रेक आउट इकोनोमीस में भारत कौनसे स्थान पर रहा है ?
Ans. चौथे
Q.7. UBS इन्वेस्टमेंट बैंक ने 2020-21 में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
Ans. -7.5%
Q.8. दुनियां की सबसे पुरानी गुफा चित्रकला की खोज कहाँ की गयी है ?
Ans. इंडोनेशिया
Q.9. किस AIIMS ने लगातार तीसरी बार कायाकल्प पुरस्कार जीता है ?
Ans. एम्स भुवनेश्वर
Q.10. दुनियां का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ टेक हब कौन बना है ?
Ans. बेंगलुरु
Q.11. किस राज्य ने ‘परशुराम कुंड तीर्थ यात्रा’ शुरू की है ?
Ans. अरुणाचल प्रदेश

Leave a Comment