16 April 2021 Current Affairs – 16 अप्रैल 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

16 April 2021 Current Affairs – 16 अप्रैल 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1.  UPI पर बिलियन ट्रांजेक्सन पार करने वाली पहली कंपनी कौन बनीं है ?
Ans. Phone Pay 
Q.2. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने Covid टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी उपहार योजना शुरू की है ?
Ans. उत्तर प्रदेश
Q.3. डिजिट इंश्योरेंस ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है?
Ans. विराट कोहली
Q.4. किस देश के नोबेल पुरस्कार विजेता इसामु अकासाकी का निधन हुआ है ?
Ans. जापान
Q.5.  मनोहर पार्रिकरः ब्रिलिएंट माइंड, सिंपल लाइफ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. नितिन गोखले
Q.6. किस कंपनी ने अपने स्मार्टफोन कारोबार को बंद कर दिया है ?
Ans. LG
Q.7. किसने पांच दिवसीय ‘ट्यूलिप फेस्टिवल’ का उद्घाटन किया है ?
Ans. मनोज सिन्हा
Q.8. किस राज्य के गृह मंत्री ने भ्रस्टाचार के आरोपों के बाद इस्तीफा दे दिया है ?
Ans. महाराष्ट्र
Q.9. हाल ही में किस देश के विदेश मंत्री सर्गेई लॉवरोव दो दिवसीय भारत की यात्रा पर आये हैं ?
Ans. रूस
Q.10. किस IIT ने दृष्टिवाधित लोगों के लिए स्पर्श संवेदनशील घड़ी विकसित की है ?
Ans. IT कानपुर

Leave a Comment