15 September 2020 Current Affairs – 15 सितम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

15 September 2020 Current Affairs –  15 सितम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )


Q.1. अमेजॉन के डिजिटल सहायक अलेक्सा को बॉलीवुड के किस अभिनेता की आवाज दी जाएगी ?

Ans. अमिताभ बच्चन

Q.2. यूरोप स्थित गाइडविजन का अधिग्रहण कौन करेगा ?

Ans. इंफ़ोसिस

Q.3. कौन जापान में पीएम उत्तराधिकारी के रूप में चुना गया ?

Ans. योशीहिदे सुगा

Q.4. फेसबुक ने वैश्विक व्यापार के लिए किसे निदेशक के रूप में नियुक्त किया ?

Ans. अरुण श्रीनिवास

Q.5. विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस कब मनाया जाता है?

Ans. 12 सितंबर को

Q.6. यूएस ओपन 2020 किसने जीता ?

Ans. नाओमी ओसाका

Q.7. किस राज्य सरकार ने पहली हेरिटेज पर्यटन नीति लांच की ?

Ans. गुजरात

Q.8. किस राज्य सरकार ने ई फाइलिंग उपभोक्ता शिकायतें प्रणाली लांच की ?

Ans. दिल्ली

Q.9. स्वामी विवेकानंद के शिकागो संबोधन की 127 वी वर्षगांठ कब मनाई गई ?

Ans. 11 सितंबर

Q.10. किस राज्य ने पहली एकीकृत एंबुलेंस सेवा शुरू की ?

Ans. कर्नाटक

Leave a Comment