15 May 2021 Current Affairs – 15 मई 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

15 May 2021 Current Affairs – 15 मई 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1. किस शहर को भारत का सबसे अधिक स्वास्थ्य सुविधाओं से सुसज्जित शहर घोषित किया गया है ?
Ans. पुणे
Q.2. भारतीय मूल के किस व्यक्ति को “विश्व खाद्य पुरस्कार 2021” प्रदान किया गया ?
Ans.  शकुंतला हरकसिंह
Q.3. (CBIC) के द्वारा coviD-19 से प्रभावित कर्मचारियों के लिए कौन सी योजना लॉन्च किया गया है ?
Ans. ‘आश्वासन’
Q.4. किस बैंक ने खाता खोलने के लिए ‘वीडियो केवाईसी’ सुविधा शुरू किया है ?
Ans. साउथ इंडियन बैंक
Q.5. HDFC बैंक ने 2021-22 में भारत का जीडीपी वृधि कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
Ans. 10%
Q.6. “केयर रेटिंग्स” के द्वारा 2021 -22 में भारत का जीडीपी वृद्धि कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है ?
Ans. 9.2%
Q.7. IRDAI ने किस बीमा कंपनी पर थर्ड पार्टी मोटर बीमा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 230 लाख का जुर्माना लगाया है ?
Ans. SBI General Insurance
Q.8. महामारीविद कहे जाने वाले और सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ का निधन हो गया उनका नाम क्या है ?
Ans.  समरजीत जाना
Q.9. डीसीजीआई ने 2 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए किस कोरोना वैक्सीन के ट्रायल को दूसरे और तीसरे चरण के लिए मंजूरी दी है ?
Ans. कोवीशील्ड
Q.10. श्रीलंका का एक-दिवसीय क्रिकेट टीम के लिए किसे कप्तान नामित किया गया है ?
Ans. कुसल परेरा

Leave a Comment