15 June 2021 Current Affairs – 15 जून 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

15 June 2021 Current Affairs – 15 जून 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )


1. किस देश की अर्थशास्त्री रेबेका ग्रिनस्पैन को संयुक्त राष्ट्र व्यापार  का नया महासचिव बनाया है ?
Ans. कोस्टा रिका
2. जी-7 के नेताओं ने किस देश के Belt and Road Initiative का मुकाबला करने के लिए B3W लांच किया है ?
Ans. चीन
3. चेक गणराज्य की किस महिला खिलाड़ी ने फ्रेंच ओपन टेनिस में महिला एकल का खिताब जीता है ?
Ans. बारबोरा क्रेजसिकोवा
4. राजनाथ सिंह ने कितने वर्षों के लिए रक्षा क्षेत्र में नवाचार के लिए 498.8 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है ?
Ans. 5 वर्ष 
5.14 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व रक्तदान दिवस
6. किस राज्य के विश्व के सबसे बड़े परिवार के मुखिया जिओना चाना का निधन हो गया है ?
Ans. मिजोरम
7. रमेश पोखरियाल निशंक ने किस योजना के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 7,622 करोड़ रुपये जारी किये है ?
Ans. समग्र शिक्षा योजना
8. किस आईआईटी संस्थान के प्रोफेसर मुकेश शर्मा को WHO GAPH-TAG का मानद सदस्य नियुक्त किया है ? 
Ans. आईआईटी कानपूर
9. भारत 600 अरब डालर से ज्यादा विदेशी मुद्रा भंडार करने के मामले में किस स्थान पर रहा है ?
Ans. 5वें
10. कौनसी कम्पनी दुनिया का सबसे लंबी समुद्र के अंदर केवल का निर्माण कर रही है ?
Ans. गूगल

Leave a Comment