15 July 2020 Current Affairs – 15 जुलाई 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

15 July 2020 Current Affairs – 15 जुलाई 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1. PM स्वानिधि योजना को लागू करने में कौनसा राज्य शीर्ष पर रहा है ?
Ans. मध्य प्रदेश

Q.2. भारत का एकमात्र गोल्डन बाघ किस राज्य में देखा गया हैं ?
Ans. असम

Q.3. डॉ विधु पी नायर को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ?
Ans. तुर्कमेनिस्तान

Q.4. आदिकवि भानु भक्त आचार्य की जयंती भारत के किस राज्य में मनाई गयी है ?
Ans. सिक्किम

Q.5. BCCI ने अपना अंतरिम CEO किसे बनाया है ?
Ans. हेमांग अमीन

Q.6. ईरान ने किस देश को चाबहार रेल परियोजना से बाहर किया है ?
Ans. भारत

Q.7. ‘A Song of India’ पुस्तक का विमोचन किया जाएगा इसके लेखक कौन हैं ?
Ans. रस्किन बांड

Q.8. किस IIT ने UV सैनिटाइजिंग डिवाइस SHUDH को विकसित किया है ?
Ans. IIT कानपुर

Q.9. किस राज्य के मुख्यमंत्री को पॉल हैरिस फेलो सम्मान से सम्मानित किया गया है ?
Ans. तमिलनाडु

Q.10. हाल ही में आंद्रेज डूडा ने किस देश के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है ?
Ans. पोलैंड

Leave a Comment