15 January 2022 Current Affairs – 15 जनवरी 2022 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
प्रश्न1 :हाल ही में “सशस्त्र बल वयोवृद्ध दिवस “कब मनाया गया?
उत्तर -14 जनवरी
प्रश्न 2 :किस देश ने भारत के साथ हाल ही में समुद्री साझेदारी अभ्यास को शुरू किया ?
उत्तर –जापान
प्रश्न 3 :हाल ही में किस बैंक ने मिंकासुपे के साथ बायोमेट्रिक आधारित बैंकिंग भुगतान के लिए समझौता किया है ?
उत्तर-एक्सिस बैंक
प्रश्न4 :किन दो देशों के बीच हाल ही में दिल्ली में मुक्त व्यापार वार्ता को शुरू किया गया है?
उत्तर -ब्रिटेन
प्रश्न 5 :हाल ही में किस एथलीट का कार एक्सीडेंट में निधन हुआ ?
उत्तर -डिओन लैण्डोर
प्रश्न 6 :वह देश जिसने हाल ही में अपनी पहली राष्ट्रीय सुरक्षा नीति शुरू की है ?
उत्तर-पाकिस्तान
प्रश्न 7:हाल ही में किस राज्य का गांव भारत का पहला सेनेटरी नेपकिन मुक्त गाँव बना?
उत्तर –केरल का कुंबलांगी
प्रश्न 8:किस राज्य सरकार द्वारा नई नर्सिंग नीति को मंजूरी दी गयी है?
उत्तर-हरियाणा
प्रश्न 9 :आईसीएचआर (ICHR) के अध्यक्ष के रूप में हाल ही में किसे चुना गया है?
उत्तर-रघुवेन्द्र तंवर
प्रश्न10 :18 वा कचाई लेमन फेस्टिवल हाल ही में कहाँ शुरू किया गया ?
उत्तर -मणिपुर