15 January 2021 Current Affairs – 15 जनवरी 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. कौनसी स्पेस एजेंसी सबसे शक्तिशाली रॉकेट स्पेस लांच सिस्टम’ को लांच करेगी ?
Ans. NASA
Q.2. किस राज्य सरकार ने ‘नई पर्यटन नीति’ की घोषणा की है ?
Ans. गुजरात
Q.3. भारत सरकार ने मनीष चौहान को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया है ?
Ans. पुर्तगाल
Q.4. किस राज्य सरकार ने कृषि क्षेत्र को मुफ्त बिजली देने की योजना शुरू की है ?
Ans. आंध्र प्रदेश
Q.5. The Population Myth: Islam, Family Planning and Politics in India’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. एस वाई कुरैशी
Q.6. हुरून ग्लोबल 500 रिपोर्ट में कितनी भारतीय कंपनियों को शामिल किया गया है ?
Ans. 11
Q.7. किसने वर्चुअली चौथी ‘वन प्लेनेट समिट’ का आयोजन किया है ?
Ans. फ्रांस
Q.8. किस देश के राष्ट्रपति को इस बार गणतंत्र दिवस परेड पर आमंत्रित किया गया है ?
Ans. सूरीनाम
Q.9. रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता के पहले ग्रैंड फिनाले का उद्घाटन किसने किया है ?
Ans. डॉ हर्षवर्धन सिंह
Q.10. पहली बार आइस क्लाइम्बिंग फेस्टिवल का आयोजन कहाँ किया गया है ?
Ans. लेह
Q.11. किस राज्य सरकार ने चन्द्रभागा और तालसारी समुद्र तट को विकसित करने का निर्णय लिया है ?
Ans. ओडिशा