15 December 2020 Current Affairs – 15 दिसम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

15 December 2020 Current Affairs – 15 दिसम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1. जारी ICC ODI रैंकिंग’ में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Ans. विराट कोहली
Q.2. भारत ने किस देश के साथ एयरबबल व्यवस्था के तहत उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है ?
Ans. नेपाल
Q.3. ‘सोशल इंटरप्रेन्योर ऑफ़ द इयर’ पुरस्कार किसने जीता है ?
Ans. अशरफ पटेल
Q.4. किसने संचार उपग्रह CMS-01 को लांच करने की घोषणा की है ?
Ans. ISRO
Q.5. किस बैंक ने विकासशील देशों के लिए एशिया पेसिफिक वैक्सीन एक्सिस फेसिलिटी की शुरुआत की है ?
Ans. ADB
Q.6. किस राज्य ने विकलांग व्यक्तियों के लिए महाशरद मंच की शुरुआत की है ?
Ans. महाराष्ट्र
Q.7. ब्लूमबर्ग न्यू एनर्जी फाइनेंस 2020 रैंकिंग में भारत कौनसे स्थान पर रहा है ?
Ans. दूसरे
Q.8. किसे TIE ग्लोबल समिट 2020 में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है ?
Ans. बिल गेट्स
Q.9 NSDC ने शिक्षक प्रशिक्षण के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया है ?
Ans. BYJU
Q.10. कहाँ इंडिविजुअल रेसलिंग वर्ल्डकप शुरू हुआ है ?
Ans. सर्बिया

Leave a Comment