15 April 2021 Current Affairs – 15 अप्रैल 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. नीलिमारानी-माई मदर माई हीरो’ किताब किसने लिखी
Ans. डॉ अच्युत सामंत
Q.2. भारत ने शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग के लिए किस देश के साथ समझौता किया है ?
Ans. जापान
Q.3. देवीशंकर अवस्थी पुरस्कार 2020′ किसे दिया गया है ?
Ans. आशुतोष भारद्वाज
Q.4. ‘जोसा उसमानी’ को किस देश के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है ?
Ans. कोसोवो
Q.5. नए राजस्व सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. तरुण बजाज
Q.6. किस राज्य सरकार ने 14 दिन का मास्क अभियान शुरू किया है ?
Ans. ओडिशा
Q.7. जारी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Ans. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
Q.8. हाल ही में संस्कृत शिक्षण एप ‘लिटिल गुरु’ किस देश में लांच किया जाएगा ?
Ans. बांग्लादेश
Q.9. नेपाल में पिछले पांच वर्ष में एक सींग वाले गैंडों की संख्या में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुयी है ?
Ans. 16.5%
Q.10. विश्व में सबसे तेजी से टीकाकरण करने वाला देश कौन बना है ?
Ans. भारत