15 फरवरी 2023 का करंट अफैयर Current affair Of 15 February 2023 In Hindi
Q.1. हाल ही में सऊदी अरब से 2023 में अंतरिक्ष मिशन पर जाने वाली पहली महिला कौन है ?
Ans. रायाना बरनावी
Q.2. हाल ही में ‘ICAI’ ने किसे अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है?
Ans. अनिकेत सुनील तलाटी
Q.3. हाल ही में इंडिया इंटरनेशनल सीफड शो का 23वां संस्करण कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
Ans. कोलकाता
Q.4. हाल ही में डोरिन रिसियन को किस देश का नया प्रधानमंत्री गया है ?
Ans. माल्डोवा
Q.5. हाल ही में कौनसा शहर शहरी नदी संरक्षण पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा ?
Ans. पुणे
Q.6. हाल ही में किस बैंक ने ऑफलाइन डिजिटल भुगतान के लिए ‘ऑफलाइन पे’ पायलट प्रोग्राम लांच किया है ?
Ans. HDFC बैंक
Q.7. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने IIT इंदौर के छात्रों को ग्लोबल बेस्ट M-GOV पुरस्कार प्रदान किया है ?
Ans. मिस्र
Q.8. हाल ही में मोहम्मद शाहबुद्दीन किस देश के 22वें राष्ट्रपति बनेंगे ?
Ans. बांग्लादेश
Q.9. हाल ही में G20 अध्यक्षता का जश्न मनाने के लिए किसने G20 थीम QR कोड लांच किया है ?
Ans. Paytm
Q.10. हाल ही में ललिता लाजमी का निधन हुआ है वे कौन थीं ?
Ans. चित्रकार
Q.11. हाल ही में पांचवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स की पदक तालिका में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Ans. महाराष्ट्र
Q.12. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी कहाँ ‘आदि महोत्सव’ का उद्घाटन करेंगे?
Ans. दिल्ली
Q.13. हाल ही में हुंडई मोटर इंडिया ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है?
Ans. यास्तिका भाटिया , रेणुका सिंह ठाकुर
Q.14. हाल ही में भारत की पहली AC डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस कहाँ शुरू हुयी है ?
Ans. मुंबई
Q. 15. हाल ही में किसने ‘WPL’ में 2.5 करोड़ रुपये की उच्चतम बोली हांसिल की है ?
Ans. स्मृति मंधाना