14 September 2020 Current Affairs – 14 सितम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

14 September 2020 Current Affairs –  14 सितम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1. जम्मू में पहली बार कैनबिस दवा पर योजना की शुरुआत किस देश के सहयोग से की गई ?

Ans. कनाडा

Q.2. किसने सिग्नेचर वीजा डेबिट कार्ड लांच किया?

Ans. बैंक ऑफ इंडिया

Q.3. यूनिसेफ इंडिया ने बच्चों के अधिकार अभियान फॉर एवरी चाइल्ड के लिए सेलिब्रिटी एडवोकेट के रूप में किसकी घोषणा की?

Ans. आयुष्मान खुराना

Q.4. सुपरनोवा LSQ14fmg किसके नेतृत्व में 130 सदस्य अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान दल द्वारा खोजी गई दूरस्थ वस्तु थी ?

Ans. एरिक हिसयाओ

Q.5. हिमालयन दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है ?

Ans. 09 सितंबर

Q.6. पहला इंटरनेशनल डे टू प्रोटेक्ट एजुकेशन फॉर्म अटैक कब मनाया गया?

Ans. 09 सितंबर

Q.7. WWF लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट 2020 में जानवरों की आबादी के आकार में कितनी गिरावट आई ?

Ans. 68 %

Q.8.किसने सेल्फ चेक कियोस्क विकसित किया ?

Ans. IIT-गुवाहाटी

Q.9. किस राज्य को एक योजना के लिए WSIS  पुरस्कार मिला ?

Ans. पश्चिम बंगाल

Q.10. SCO के संस्कृति मंत्रियों की 17वीं बैठक में किस ने हिस्सा लिया ?

Ans. प्रहलाद सिंह पटेल

Leave a Comment