14 October 2020 Current Affairs – 14 अक्टूबर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

14 October 2020 Current Affairs – 14 अक्टूबर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1. राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस कब मनाया गया है ?

Ans. 13 अक्टूबर

Q.2. किस राज्य सरकार ने 6000 धान क्रय केंद्र स्थापित करने का फैसला किया है ?

Ans. तेलंगाना

Q.3. पूरी तरह डिजिटल हाईटेक क्लासरूम वाला देश का पहला राज्य कौन बना है ?

Ans. केरल

Q.4. कौनसा देश 2050 तक दुनियां की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला बनेगा ?

Ans. भारत, लेंसेन्ट रिपोर्ट

Q.5. T-20 में दस हजार रन बनाने वाले एशिया के पहले बल्लेबाज कौन बने हैं ?

Ans. शोएब मलिक

Q.6.  SASTRA रामानुजन पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जाएगा ?

Ans. शाई एरवा

Q.7. ADB ने किस राज्य में जलापूर्ति के लिए 300 मिलियन डॉलर ऋण की मंजूरी दी है ?

Ans. राजस्थान

Q.8. प्रतिष्ठित “सैंड्रा नीस लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड” किसने जीता है ?

Ans. हरीश कोटेचा

Q.9. किस राज्य सरकार ने मोबाइल वाटर टेस्टिंग लैब की शुरुआत की है ?

Ans. हरियाणा

Q.10. किस राज्य सरकार ने ओवरसाइट समितियों का गठ़न करने का निर्णय लिया है ?

Ans. ओडिशा

Leave a Comment