14 May 2021 Current Affairs – 14 मई 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब जीतकर कौनसी अपने नाम किया है ?
Ans. तीसरी बार
Q.2. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्पादन से जुड़ी किस योजना के तहत “राष्ट्रीय उन्नत रसायन बैट्री भंडारण कार्यक्रम” को मंजूरी दे दी है ?
Ans. प्रोत्साहन योजना
Q.3. हवाई यात्री रोपवे प्रणाली विकसित करने के लिए आईटीबीपी की भूमि किस राज्य को हस्तांतरित करने को मंजूरी दी है ?
Ans. उत्तराखंड सरकार
Q.4. जोस जे कट्टर को किस बैंक के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
Ans. भारतीय रिजर्व बैंक
Q.5. भारत ने हाल ही में कौन से आर्कटिक साइंस मिनिस्ट्रियल में भाग लिया है ?
Ans. तीसरे
Q.6. भारत का कौनसा राज्य डिजिटल बाढ़ रिपोर्टिंग प्रणाली का इस्तेमाल करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है ?
Ans. असम
Q.7. ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने भारत की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में कौनसा स्थान हासिल किया है ?
Ans. दूसरा स्थान
Q.8. भारत इम्यूनोजिकल एंड बायोलॉजिकल लिमिटेड ने कोरोना वैक्सीन तैयार करने के लिए किस कंपनी के साथ करार किया है ?
Ans. भारत बायोटेक
Q.9. भारतीय मूल के किस विशेषज्ञ ने विश्व खाद्य पुरस्कार 2021 जीता है ?
Ans. शकुंतला थिल्सटेड
Q.10. अटलांटिक को पार करने वाला दुनियां का पहला मानव रहित पोत कौन बना है ?
Ans. Mayflower 400