14 April 2021 Current Affairs – 14 अप्रैल 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

14 April 2021 Current Affairs – 14 अप्रैल 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1. हाल ही में ‘मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया गया है ?
Ans.12 अप्रैल
Q.2. किसने मेंटर कनेक्ट प्रोग्राम’ के लांच की घोषणा की है ?
Ans. अमेजन इंडिया
Q.3. निर्णय और आदेश पोर्टल’ का उद्घाटन किसने किया है ?
Ans. डी वाई चन्द्रचूड
Q.4. सबसे बड़ा मुक्त व्यापार समझौता ‘RCEP’ लागू करने वाला पहला देश कौन बना है ?
Ans. सिंगापुर
Q.5. हाल ही में सतीश कौल का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Ans. अभिनेता
Q.6. किस राज्य ने सोनू सूद को कोविड वैक्सीननेशन अम्बेसडर  बनाया है ? 
Ans. पंजाब
Q.7. किसे नाइट ऑफ़ द आर्डर ऑफ़ आर्ट्स एंड लेटर्स सम्मान से सम्मानित किया गया हैं ?
Ans. गुनीत मोंगा
Q.8.  UAE के शीर्ष नागरिक पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. यूसुफ अली
Q.9. SBI ने शून्य बैलेंस खातों से कितने करोड़ रुपये जमा किये है ? 
Ans. 300 करोड़ 
Q.10. किस देश ने अपनी पहली महिला अंतरिक्ष यात्री का नाम घोषित किया है ?
Ans. UAE

Leave a Comment