13 June 2021 Current Affairs – 13 जून 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

13 June 2021 Current Affairs – 13 जून 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )


Q.1. किस देश के जेंटलमैन कैडेट को भारतीय सैन्य अकादमी में प्रतिष्ठित मोटिवेशनल ट्राफी से सम्मानित किया है ?
Ans. भूटान
Q.2. किसने दिल्ली के चांदनी चौक में पुनर्निर्मित हरदयाल म्यूनिसिपल हेरिंटेज पब्लिक लाइब्रेरी का उद्धाटन किया है ?
Ans. डॉ. हर्षवर्धन
Q.3. किसने “न्यूज ऑन एयर रेडियो लाइव स्ट्रीम” रैंकिंग जारी की है ?
Ans. प्रसार भारती ऑडियंस रिसर्च
Q.4. 12 जून को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस
Q.5. संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने किस भारतीय को अपना “शेफ डी कैबिनेट” नियुक्त किया है ?
Ans. के. नागराज नायडू
Q.6. जो बाइडन ने वीचैट और किस एप्प पर लगे प्रतिबंध को हटाने की घोषणा की है ?
Ans. टिकटोक
Q.7. एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक 2020-21 की राष्ट्रीय रैंकिंग में किस राज्य को 57.1 स्कोर के साथ तीसरा स्थान मिला ?
Ans.  हिमाचल प्रदेश
Q.৪. देश-विदेश के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट और किस पुरस्कार से सम्मानित डॉ. अशोक पनगड़िया का निधन हो गया है ?
Ans. पद्मश्री
Q.9. फोर्ब्स की भारत श्रेणी में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बैंकों की सूची 2021 में भारतीय स्टेट बैंक का रैंक क्या है ?
Ans. 7वी
Q.10. कौनसा देश, जापानी और ऑस्ट्रेलियाई सरकारों के साथ, ‘ब्लू डॉट नेटवर्क’ अवसंरचना पहल को पुनर्जीवित कर रहा है ?
Ans. अमेरीका

Leave a Comment