13 January 2022 Current Affairs – 13 जनवरी 2022 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
प्रश्न1 : भारत का पहला हेली हब हाल ही में कहाँ स्थापित किया गया ?
उत्तर -गुरुग्राम
प्रश्न2 : हाल ही में किस खिलाडी ने आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवॉर्ड जीता है ?
उत्तर –एजाज पटेल
प्रश्न3 : वह देश जहाँ एवियन फ्लू का पहला मानव मामला दर्ज किया गया है ?
उत्तर -यूनाइटेड किंगडम
प्रश्न4 :हाल ही में जीवन बिमा निगम में भारत सरकार द्वारा कितने प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति दी गयी है?
उत्तर -20 प्रतिशत
प्रश्न5 :भारतीय धरोहरों का विवरण यूनेस्को द्वारा किस भाषा में छापने की सहमति दी गयी है?
उत्तर -हिंदी
प्रश्न6 :गूगल के साथ हाल ही में किस बैंक ने बैंक की ग्राहक अनुभव रणनीति को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया है ?
उत्तर -आरबीएल बैंक
प्रश्न7 :वर्ष 2021 के लिए “समय पर प्रदर्शन” के लिए चेन्नई हवाई अड्डे ने वैश्विक सूची में कौनसा स्थान प्राप्त किया है?
उत्तर -8 वा
प्रश्न8 :किस बैंक द्वारा हाल ही में फिनटेक के लिए अलग आंतरिक विभाग की स्थापना की गयी है?
उत्तर -भारतीय स्टेट बैंक
प्रश्न9 :दक्षिण अफ्रीका के किस क्रिकेट खिलाड़ी द्वारा क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लेने की घोषणा की गयी है ?
उत्तर –क्रिस मारिश
प्रश्न10 :हाल ही में भारत में अमेरिका के नए राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर -एरिक गॉर्सेटी