13 April 2022 Current Affairs – 13 अप्रैल 2022 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
प्रश्न 1: हाल ही में” मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतराष्ट्रीय दिवस” कब मनाया गया ?
उत्तर – 12 अप्रैल को
प्रश्न 2 :हाल ही में “विश्व होमियोपेथी दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर – 10 अप्रैल
प्रश्न 3 :हाल ही में शाहबाज़ शरीफ किस देश के 23 वें प्रधानमंत्री बने है ?
उत्तर – पकिस्तान
प्रश्न 4 : ग्रैमी अवार्ड जीतने वाली पहली पाकिस्तानी महिला गायक कौन बनी हैं ?
उत्तर- अरुज आफताब
प्रश्न 5 : हाल ही में किस राज्य के सीएम में पेरियार मेमोरियल समथुवपुरम प्रका उद्घाटन किया है ?
उत्तर : तमिलनाडु
प्रश्न 6 : हाल ही में किसे 56 वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर – नीलमणि फूकन
प्रश्न 7: हाल ही में JSW उत्कल स्टील को किस राज्य में ग्रीनफ़ील्ड प्लांट के लिए पर्यावरणीय मंजूरी मिली है ?
उत्तर : ओडिशा
प्रश्न 8 : वह कौनसा राज्य है जिसने मिशन इंद्र धनुष में पहला स्थान हासिल किया ?
उत्तर – ओडिशा
प्रश्न 9 :हाल ही में DRDO टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल “हेलिना “का सफल परिक्षण कहाँ किया गया ?
उत्तर –राजस्थान
प्रश्न10: हाल ही में “शिव कुमार सुब्रमण्यम”का निधन हुआ वे कौन थे ?
उत्तर : अभिनेता