Q.1. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के कार्यकारी बोर्ड ने इंटरनेशनल सेफगार्डिंग ऑफिसर इन सपोर्ट सर्टिफिकेट की स्थापना को मंजूरी दे दी यह किस महीने से लागू होगा ?
Ans. सितंबर 2021
Q.2. CBSE टीचर्स को “सीबीएसई टीचर्स” अवार्ड से सम्मानित किसने किया?
Ans. रमेश पोखरियाल निशंक
Q.3. कलोजी नारायण राव साहित्य पुरस्कार किसको दिया गया ?
Ans. रामचंद्र मौली
Q.4. आत्मनिर्भर भारत ARISE अटल न्यू इंडिया चैलेंज कार्यक्रम किस मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाएगा?
Ans. रक्षा मंत्रालय, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, मंत्रालय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
Q.5. परेश रावल को किस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया?
Ans. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा
Q.6. प्लेयरज़पॉट का नया ब्रांड एंबेसडर किसको नियुक्त किया गया है?
Ans. भुवनेश्वर कुमार और स्मृति मंधाना
Q.7. किसने अपने कृषि उपकरण क्षेत्र के तहत एक नए आलू प्लाटनटर लांच किया ?
Ans. महिंद्रा
Q.8. भारतीय विज्ञापन मानक परिषद के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया ?
Ans. सुभाष कामथ
Q.9.ग्लोबल इकोनामिक फ्रीडम इंडेक्स 2020 में भारत की रैंक कितनी है ?
Ans. 105
Q.10. केंद्र सरकार ने श्री सिद्धरोद्ध स्वामी जी के नाम पर किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मंजूरी दी है ?
Ans. हुबली