12 November 2020 Current Affairs – 12 नवम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. लोकसेवा प्रसारण दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 12 नवम्बर
Q.2. किस राज्य में दुनियां का सबसे बड़ा खिलौना संग्रहालय बनाया जाएगा ?
Ans. गुजरात
Q.3. भारतीय मूल के किस व्यक्ति को अमेरिका के नए चीफ ऑफ़ स्टाफ के रूप में नामित किया गया है ?
Ans. काश पटेल
Q.4. किस राज्य ने प्रवासी पक्षियों विशेष रूप से अमूर फाल्कन के शिकार के विरुद्ध चेतावनी जारी की है ?
Ans. त्रिपुरा
Q.5. किस राज्य में राइट टू रिकॉल विधेयक’ पारित किया गया है ?
Ans. हरियाणा
Q.6. 2021 में अंतर्राष्ट्रीय बर्ड फेस्टिवल का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
Ans. गोरखपुर
Q.7. किस देश के प्रधानमंत्री खलीफा बिन सलमान अल खलीफा का निधन हुआ है ?
Ans. बहरीन
Q.8. अंतरराज्यीय प्रवासी नीति सूचकांक’ में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Ans. केरल
Q.9. विद्या बालन की कौनसी फिल्म ऑस्कर नामांकन के लिए पात्र हो गयी है ?
Ans. नटखट
Q.10. हाल ही में किस राज्य ने नृत्यशास्त्र पौराणिक कॉफ़ी टेबल बुक लांच की है ?
Ans. छत्तीसगढ