12 March 2022 Current Affairs – 12 मार्च 2022 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
प्रश्न 1: हाल ही में किसे “राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण”(NFRA) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर – अजय भूषण पांडे
प्रश्न 2 :विश्वकप के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज कौन बनी है ?
उत्तर –झूलन गोस्वामी
प्रश्न 3 :किस राज्य सरकार द्वारा “सुषमा स्वराज पुरस्कार”की घोषणा की गयी ?
उत्तर – हरियाणा राज्य सरकार द्वारा
प्रश्न 4 :हाल ही में किस राज्य में “तैरते हुए सौर ऊर्जा संयंत्र”की स्थापना की गयी ?
उत्तर- तमिलनाडु के थुथुकुड़ी में
प्रश्न 5 : तमिलनाडु के थुथुकुड़ी में तैरते हुए सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना किसके द्वारा की गयी?
उत्तर : पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन लिमिटेड
प्रश्न 6 : हाल ही में राष्ट्रीय युवा संसद महोत्स्व 2022 के किस संस्करण का उद्धघाटन किया गया ?
उत्तर – तीसरे संस्करण का
प्रश्न 7: हाल ही में केंद्रीय केबिनेट द्वारा किसके गठन को मजूरी दी गयी ?
उत्तर : राष्ट्रीय भूमि मुद्रीकरण निगम
प्रश्न 8 : हर साल विश्व गुर्दा दिवस कब मनाया जाता है?”
उत्तर – मार्च के दूसरे गुरुवार को इस वर्ष यह 10 मार्च को मनाया गया
प्रश्न 9 : साहित्योत्सव“ का आयोजन 10 से 15 मार्च तक किसके द्वारा किया जा रहा है ?
उत्तर –साहित्य अकादमी द्वारा
प्रश्न10: विश्व गुर्दा दिवस जो की 10 मार्च को मनाया जाता है इस वर्ष उसकी थीम क्या थी ?
उत्तर : “बेहतर किडनी स्वास्थ्य के लिए ज्ञान की खाई को पाटना”