12 December 2020 Current Affairs – 12 दिसम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. इंटरनेशनल माउंटेन डे कब मनाया गया है ?
Ans. 11 दिसम्बर
Q.2. किस राज्य में ‘राष्ट्रीय दिव्यांग सशक्तीकरण केंद्र’ का उद्घाटन किया गया है ?
Ans. तेलंगाना
Q.3. 11 दिसम्बर को किसका स्थापना दिवस मनाया गया है ?
Ans. UNICEF
Q.4. 2020 में विश्व की 50 एशियाई सेलेब्रिटीज की लिस्ट में किसने टॉप किया है ?
Ans. सोनू सूद
Q.5. केंद्रीय मंत्री नितिन गणकरी ने किस राज्य में कोइलवर पुल का उद्घाटन किया है ?
Ans. बिहार
Q.6. किस देश के सबसे धनी व्यक्ति ‘जोसेफ सफरा’ का निधन हुआ है ?
Ans. ब्राजील
Q.7. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने जगन्नाथ जीव क्रान्ति योजना शुरू की है ?
Ans. आंध्र प्रदेश
Q.8. किस देश के प्रधानमंत्री ‘लडोविक ओरबान’ ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया है ?
Ans. रोमानिया
Q.9. 2020 का ‘रामानुजन प्राइज फॉर यंग मैथमेटिशियन’ किसने जीता है ?
Ans. कैरोलिना अरुजो
Q.10. किस राज्य सरकार ने रक्त की खरीद पर कोई शुल्क न लेने की घोषणा की हैं ?
Ans. महाराष्ट्र