11 October 2020 Current Affairs – 11 अक्टूबर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. मोदजी ने 2 अक्टूबर को वैभव सम्मेलन का उद्घाटन किया है, यह किससे संबंधित है ?
Ans.:- विज्ञान और प्रौद्योगिकी
Q.2. किस भारतीय रेलवे जॉन द्वारा माय सहेली योजना ( May Sahely ) शुरू की गई है ?
Ans.:- दक्षिण पूर्व रेलवे
Q.3. देश ने दुनिया का पहला एस्ट्रॉयड माइनिंग रोबोट NEO-1 लॉन्च करने की घोषणा की है ?
Ans.:- चीन
Q.4. विश्व पशु कल्याण दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans.:- 4 अक्टूबर को
Q.5. शौर्य मिसाइल का सफल परीक्षण किसने किया है ?
Ans.:- DRDO
Q.6. महिलाओं की टीम ICC T20 रैकिंग में कौनसा देश शीर्ष पर रहा हैं ?
Ans.:- ऑस्ट्रेलिया
Q.7. ‘शौर्य मिसाइल’ का सफलतापूर्वक परीक्षण कहाँ पर किया गया है ?
Ans.:- ओडिशा
Q.8. अमेजन ने अपना नया फुलफिलमेंट सेंटर कहाँ पर लांच किया है ?
Ans.:- तमिलनाडु
Q.9. किसने आमिर खान को अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है ?
Ans.:- Vedantu
Q.10. हाल ही में कौन सबसे अधिक IPL मैच खेलने वाला खिलाड़ी बना हैं ?
Ans.:- महेंद्र सिंह धोनी