11 May 2021 Current Affairs – 11 मई 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

11 May 2021 Current Affairs – 11 मई 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1. बार्यन म्यूनिख ने फुटबॉल लीग पर हाल ही में लगातार कौनसी बार कब्ज़ा किया है ? 
Ans. 9वीं बार
Q.2. किस राज्य के खदान विस्फोट में मारे गए मजदूरों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है ?
Ans. आंध्र प्रदेश
Q.3. पाकिस्तानी मूल के सादिक खान को कौनसी बार लंदन के मेयर चुना गया ?
Ans.  दूसरी बार
Q.4. नासा के रोवर ने किस ग्रह पर से Ingenuity हेलिकॉँप्टर की उड़ान रिकॉर्ड की है ?
Ans. मंगल ग्रह
Q.5. महिला सैन्य पुलिस का कौन सा बैच भारतीय सेना में शामिल किया गया है ?
Ans. पहला
Q.6. वित्त मंत्रालय ने कितने राज्यों में पंचायतों को 8923.8 करोड़ रुपये जारी किए है ?
Ans. 25 राज्यों
Q.7. रिलायंस विश्व में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कौनसी रिटेल कंपनी बन गई है ?
Ans. दूसरी
Q.8. किसे “स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर 2021” पुरस्कार प्रदान किया गया है ?
Ans. Rafael Nadal
Q.9. किसे पश्चिम बंगाल विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है ?
Ans. बिमन बंधोपाध्याय
Q.10. जोधपुर में रेलवे स्टेशन ‘मियां का बाड़ा’ का नया नाम क्या रखा है ?
Ans. महेश नगर

Leave a Comment