11 December 2020 Current Affairs – 11 दिसम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. किस देश ने मीलियनियर्स टैक्स लगाने की घोषणा की है ?
Ans. अर्जेंटीना
Q.2. डोनाल्ड ट्रंप ने किसे ‘मैडल ऑफ़ फ्रीडम’ से सम्मानित किया है ?
Ans. लू होल्त्ज
Q.3. फेसबुक समर्थित लिब्रा एसोसिएशन ने अपना नाम बदलकर क्या रखा है ?
Ans. डायम
Q.4. किस राज्य में फाइव स्टार विलेज पोस्टल योजना शुरू की है ?
Ans. उत्तराखंड
Q.5. ‘मधुकर गंगाधर’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Ans. लेखक
Q.6. किस बैंक ने iMobile Pay एप लांच किया है ?
Ans. ICICI बैंक
Q.7. शिपिंग मंत्रालय अयोध्या में किस नदी पर रामायण क्रूज सेवा शुरू करेगा ?
Ans. सरयू
Q.8. किस कंपनी ने फाच्च्यून द्वारा जारी इंडिया-500 सूची में शीर्ष स्थान हांसिल किया है ?
Ans. रिलायंस इंडस्ट्रीज
Q.9. रवीन्द्र नाथ टैगोर साहित्यिक पुरस्कार किसने जीता है ?
Ans. राजकमल झा
Q.10. डीबी गुप्ता को किस राज्य का नया मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है ?
Ans. राजस्थान