10 October 2020 Current Affairs – 10 अक्टूबर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

10 October 2020 Current Affairs – 10 अक्टूबर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1. विश्व डाक दिवस कब मनाया गया है ?

Ans. 09 अक्टूबर

Q.2. वर्ल्ड बैंक ने चाल वित्त वर्ष में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने की घोषणा की है ?

Ans.  -9.6%

Q.3. बिशर अल खसाबने को किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है ?

Ans. जॉर्डन

Q.4. किस राज्य ने उच्च शिक्षा में ई लर्निंग के लिए Youtube चैनल DISHTAVO शुरू किया है ?

Ans. गोवा

Q.5. किसने ऑनलाइन ट्रेन टिकिट बुकिंग शुरू करने के लिए IRCTC से साझेदारी की है ?

Ans. अमेजन इंडिया

Q.6. मेघालय में सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए किसके साथ साझेदारी की है ?

Ans. इजराइल

Q.7. किस राज्य के कवि नित्यानंद नायक को सरला पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ?

Ans. ओडिशा

Q.8. ऑनलाइन बिजनेस मेंटरिंग प्रोग्राम MSME प्रेरणा किसने लांच किया है ?

Ans. निर्मला सीतारमण

Q.9. 12वां BRICS शिखर सम्मेलन 17 नवम्बर को किस देश की अध्यक्षता में आयोजित होगा ?

Ans. रूस

Q.10. किस ऑटोमोबाइल कंपनी ने फ़ॉर्मूला वन से हटने की घोषणा की है ?

Ans. Honda

Leave a Comment