10 May 2021 Current Affairs – 10 मई 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. इकोपिया किस देश में ऐतिहासिक परियोजना के लिए भारत में सौर प्रौद्योगिकी का उत्पादन कर रही है ?
Ans. यूएई
Q.2. कानून राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए किस देश ने हाल ही में एक कानून पारित किया है ?
Ans. डेनमार्क
Q.3. सांस्कृतिक संपत्ति की पहचान करने के लिए हाल ही में किसने एप लांच किया है ?
Ans. इंटरपोल
Q.4. म्यूजिक कंपोजर वनराज भाटिया का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
Ans. 93 वर्ष
Q.5. लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर 2021 के अवार्ड से किस खिलाड़ी को सम्मानित किया गया है ?
Ans. राफेल नडाल
Q.6. किस एजुकेशन बोर्ड ने हाल ही में मोबाइल ऐप “दोस्त फॉर लाइफ” लांच किया है ?
Ans. सीबीएसई बोर्ड
Q.7. भारत में दवाइयों और ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर एक टास्क फोर्स गठन किया है ?
Ans. सुप्रीमकोर्ट
Q.8. किसने कोरोना की ड्रग 2- डीऑक्सी -डी- ग्लूकोज को इमरजेंसी अप्रूवल दे दिया है ?
Ans. डूरग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया
Q.9. 9 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. मातृ दिवस
Q.10. किस देश ने कोरोना कहर को देखते हुए अगस्त में होने वाले मध्यावधि चुनाव को स्थगित कर दिया है ?
Ans. अर्जेंटीना