10 February 2022 Current Affairs – 10 फरवरी 2022 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
प्रश्न 1: हाल ही में कौन सा पहला केंद्र शासित प्रदेश राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली के साथ जुड़ चुका है?
उत्तर– जम्मू-कश्मीर
प्रश्न 2:IPL की नयी फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने अपनी टीम का क्या नाम रखा है ?
उत्तर -गुजरात टाइटंस
प्रश्न 3:नासा द्वारा विकसित सिस्टम जो की 24 घंटे पूरे अंतरिक्ष को स्कैन करने में सक्षम रहा है उसका क्या नाम है ?
उत्तर -ATLAS क्षुद्रग्रह ट्रैकिँग सिस्टम
प्रश्न 4:हाल ही में किस पार्क को भारत की पहली ओईसीएम साइट घोषित किया गया है ?
उत्तर –अरावली जैव विविधता पार्क
प्रश्न 5:हाल ही में विश्व का सबसे बड़ा इग्लू कैफ़े किस केंद्र शासित प्रदेश में खोला गया ?
उत्तर-जम्मू कश्मीर
प्रश्न 6:’मेडीबडी “जो की भारत की सबसे बड़ी डिजिटल हैल्थकेयर प्लेटफार्म है ,ने किस अभिनेता को अपना ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया है?
उत्तर-अमिताभ बच्चन
प्रश्न 7:हाल ही में किन दो देशों ने CPEC के दूसरे चरण को शुरू करने के लिए समझौता किया है ?
उत्तर-चीन और पाकिस्तान
प्रश्न 8:हाल ही में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मानव तस्करी रोकने के लिए किस ऑपरेशन को शुरू किया गया है ?
उत्तर –आहट
प्रश्न 9:हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा हाल ही में “परय शिक्षालय “नामक ओपन क्लासरूम खोलने की घोषणा की गयी है ?
उत्तर-पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा
प्रश्न 10:वर्ष 2028 में लॉस एंजलिस में आयोजित होने वाले ओलम्पिक में किन नए खेलों को शामिल किया गया है ?
उत्तर -सर्फिंग ,क्लाइम्बिंग ,स्केटबोर्डिंग