10 August 2020 Current Affairs – 10 अगस्त 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
1. भारत का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र किस राज्य में खोला गया ?
Ans. उत्तराखंड
2. अगस्त 2020 में किस राज्य ने गुर्जर तहत अधिक पिछड़े वर्गों को 5% आरक्षण देने की मंजूरी दे दी है ?
Ans. राजस्थान
3. केमिकल रिसर्च सोसाइटी ऑफ इंडिया कांस्य पदक 2021 के लिए किसे चुना गया ?
Ans. डॉ. श्री हरि पब्बारजा
4. किस बैंक ने वैश्विक फिनटेक प्लेटफार्म (Nium) के तहत उपभोक्ता और SME ब्रांड InstaReM के साथ भागीदारी की है ?
Ans. बैंक ऑफ इंडिया
5. किस केंद्र शासित प्रदेश में ऑनलाइन शिक्षा के लिए ई-ज्ञान मित्र मोबाइल एप लांच किया है ?
Ans. दादर और नगर हवेली, दमन और दीव
6. किसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल CRPF, में इंस्पेक्टर जनरल (IG) के रूप में नियुक्त किया गया?
Ans. सोनल बी मिश्रा
7. किसने “OHE निरीक्षक” नामक एक एप्लीकेशन शुरू किया है ?
Ans. भारतीय रेलवे
8. PNB पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के नए एमडी और सीईओ किसे नियुक्त किया गया ?
Ans. हरदयाल प्रसाद
9. कौन CISCE स्कूलों के शारीरिक शिक्षा (PE) शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए एक ऑनलाइन कार्यक्रम की मेजबानी करेगा?
Ans. भारतीय खेल प्राधिकरण, CISCE, CBSE
10.किसने अमेजिंग अयोध्या नामक पुस्तक प्रकाशित की है ?
Ans. ब्लूम्सबरी