1 September 2020 Current Affairs – 1 सितम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

1 September 2020 Current Affairs –  1 सितम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1. मुस्तफा अदीव किस देश के नए प्रधानमंत्री नामित हुए हैं ?

Ans. लेबनान

Q.2. युक्रेन ने अपने किस पड़ोसी देश के साथ संबंधो को ख़त्म किया है ?

Ans. बेलारूस

Q.3. IPL के अगले तीन सत्रों के लिए आधिकारिक भागीदार के रूप में किसे चुना गया है ?

Ans. Unacademy

Q.4. DRDO ने किसकी अध्यक्षता में प्रयोगशाला के चार्टर की समीक्षा के लिए समिति गठित की है ?

Ans. V. रामगोपाल राव

Q.5. RO-RO ट्रेन सेवा की शुरुआत कहाँ से हुयी है ?

Ans. बेंगलुरु

Leave a Comment