09 October 2020 Current Affairs – 09 अक्टूबर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. भारतीय वायुसेना दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 8 अक्टूबर
Q.2. किस देश के प्रधानमंत्री सबा अल खालिद अल सबाह ने इस्तीफा दिया है ?
Ans. कुवैत
Q.3. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने “किसान रथ” मोबाइल एप लांच किया है ?
Ans. असम
Q.4. किस बैंक ने LAS ग्राहकों के लिए नया डेबिट कार्ड लांच किया है ?
Ans. ICICI बैंक
Q.5. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का MD&CEO किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. जे वेंकटरमू
Q.6. भारत ने किस देश के साथ साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में समझौता किया है ?
Ans. जापान
Q.7. मास्क की कीमत सीमित करने वाला पहला राज्य कौन बना है ?
Ans. महाराष्ट्र
Q.8. किसने NCERT की पुस्तकों को भारतीय सांकेतिक भाषा में बदलने की घोषणा की है ?
Ans. थावर चंद गहलोत
Q.9. केंद्र सरकार ने RBI का नया डिप्टी गवर्नर किसे नियुक्त किया है ?
Ans. एम राजेश्वर राव
Q.10. भारतीय कपास का पहला ब्रांड एवं लोगो किसने लांच किया है ?
Ans. स्मृति ईरानी