09 January 2022 Current Affairs – 09 जनवरी 2022 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

09 January 2022 Current Affairs – 09 जनवरी 2022 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

प्रश्न 1. हाल ही में किस पदश्री से सम्मानित शिलांग चेम्बर चोईर के संस्थापक का निधन हुआ ?
उत्तर – नील नोंगकिंनरीह

प्रश्न 2. हाल ही में किस आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने देश की पहली मोबाइल हनी प्रोसेसिंग वन लांच की है। ?
उत्तर –
 खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग

प्रश्न 3टाटा द्वारा विकसित cov -2 कोरोनावायरस के ओमीक्रोन प्रकार का पता लगाने वाले परीक्षण किट का क्या नाम है?
उत्तर –ओमीस्योर

प्रश्न 4भारत सरकार द्वारा ग्रीन एनर्जी करिडोर के कौनसे चरण को मंजूरी दी गयी है?
उत्तर – चरण-ii

प्रश्न 5. किसके द्वारा “#बहाने छोड़ो टैक्स बचाओ ” अभियान शुरू किया गया है?
उत्तर –एसबीआई जनरल इन्स्योरेन्स कंपनी लिमिटेड

प्रश्न 6. किसके द्वारा हाल ही में 6000 प्रतिभागियों को प्राचीन विज्ञान के बारे में शिक्षित किये जाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है?
उत्तर – अंकशास्त्री जेसी चौधरी

प्रश्न 7किस बैंक द्वारा हाल ही में “क्राइसिस फॉर बिज़नेस कॉन्टिनुइटी”के तहत यूआईपाथ ऑटोमेशन एक्सिलेन्स अवार्ड 2021 जीता गया है?
उत्तर -साऊथ इंडियन बैंक

प्रश्न 8. कृषि लगत और मूल्य आयोग के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुने जाने वाले व्यक्ति कौन हैं ?
उत्तर – विजय पॉल शर्मा

प्रश्न 9. किस राज्य सरकार द्वारा हाल ही में राज्य में “स्टूडेंट स्टार्ट-अप एंड इनोवेशन पालिसी 2 .0 “की है ?
उत्तर – गुजरात सरकार

प्रश्न 10Automatic Generation Control किसके द्वारा हाल ही में लांच किया गया है ?
उत्तर – राज कुमार सिंह

Leave a Comment