09 December 2020 Current Affairs – 09 दिसम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. सशस्त्र सेना झंडा दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 07 दिसंबर
Q.2. किस राज्य में देश का पहला ‘टायर पार्क’ स्थापित किया जाएगा ?
Ans. पश्चिम बंगाल
Q.3. किस बैंक ने ऋण प्रबंधन समाधान LenS – The Leading Solution लांच किया है ?
Ans. PNB
Q.4. ‘लैब निर्मित मास’ की बिक्री को मंजूरी देने वाला पहला देश कौन बना है ?
Ans. सिंगापुर
Q.5. 2021 गणतंत्र दिवस परेड पर किसे मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है ?
Ans. बोरिस जॉनसन
Q.6. किस सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म ने ‘लाइव रूम’ नामक फीचर लांच किया है ?
Ans. Instagram
Q.7. 2021 में फीफा क्लब विश्वकप की मेजबानी कौन करेगा ?
Ans. जापान
Q.8. दुनियां में सबसे छोटी प्रजाति के बन्दर कहाँ पाए गये हैं ?
Ans. ब्रिटेन
Q.9. Dictionary.com ने किस शब्द को 2020 का ‘वर्ड ऑफ़ द इयर’ घोषित किया है ?
Ans. Pandemic
Q.10. देश ने सभी नागरिकों को फ्री में कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा की है ?
Ans. फ़िनलैंड