09 April 2022 Current Affairs – 09 अप्रैल 2022 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
प्रश्न 1: हाल ही में” सेना आयुध कोर का 24 वा स्थापना दिवस” कब मनाया गया ?
उत्तर – 08 अप्रैल को
प्रश्न 2 :हाल ही में up सरकार ने संभल और अन्य किस जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए समझौता किया है ?
उत्तर – महाराजगंज
प्रश्न 3 : हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने किस देश को मानवाधिकार परिषद् से निलंबित करने की मंजूरी दी है ?
उत्तर –रूस
प्रश्न 4 : हाल ही में किसने सैटेलाइट इंटरनेट लांच हेतु तीन फार्मों के साथ समझौता किया है ?
उत्तर- अमेजन
प्रश्न 5 : वह राज्य कौनसा है जिसने हाल ही में दुग्ध उत्पादों के लिए सहकारी बैंक की स्थापना की है ?
उत्तर : कर्नाटक
प्रश्न 6 : हाल ही में किस देश का कृषि निर्यात पहली बार 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर के पार पंहुचा है?
उत्तर – भारत
प्रश्न 7: हाल ही में वर्ल्ड बैंक और AIIB से 7500 करोड़ रुपए का ऋण किस राज्य सरकार को प्राप्त होगा ?
उत्तर : गुजरात
प्रश्न 8 : किस हाईकोर्ट में देश की पहली “न्याय घडी “लगायी गयी है ?
उत्तर – गुजरात हाईकोर्ट
प्रश्न 9 :किस राज्य सरकार द्वारा हाल ही में “मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना “की शुरुआत की गयी है ?
उत्तर –मध्य-प्रदेश राज्य सरकार द्वारा
प्रश्न10: हाल ही में “संत नामदेव राष्ट्रीय पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
उत्तर : सत्यपाल मलिक