08 May 2021 Current Affairs – 08 मई 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

08 May 2021 Current Affairs – 08 मई 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1. भारत का पहला “ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर” का उद्घाटन कहां किया गया ?
Ans. मुंबई
Q.2. ‘वा दादासाहेब फालके इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021’ में किस फिल्म को ‘Best Film (Jury)’ अवार्ड दिया गया है ?
Ans. ‘Jungle Cry’
Q.3. 7 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व एथलेटिक्स दिवस
Q.4. किसने तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया है ?
Ans. MK Stalin
Q.5. कौन सी विश्व की सबसे बड़ी विमान ने अपनी दूसरी परीक्षण सफलतापूर्वक पूरी कर ली है ?
Ans. स्ट्रेटोलॉन्च रोच
Q.6. किस राज्य के द्वारा पत्रकारों के लिए “गोपबंधु सम्बदिका स्वास्थ्य बीमा योजना” की शुरुआत की गई है ?
Ans. ओडिशा
Q.7. कहां दुनिया का सबसे लंबा ‘पैदल यात्री पुल’ बनकर तैयार हुआ है ?
Ans. पुर्तगाल
Q.8. जारी पुस्तक “बंगाल 2021, एन इलेक्शन डायरी” किसके द्वारा लिखा गया है ?
Ans. दीप हलदर
Q.9. किसे “यूनेस्को विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार 2021” से सम्मानित किया गया ? 
Ans.  मारिया रेसा
Q.10. किस राज्य के द्वारा “जगन्ना स्वच्छ संकल्पम प्रोग्राम” लॉन्च करने की घोषणा की गई है ?
Ans. आंध्र प्रदेश

Leave a Comment