08 June 2021 Current Affairs – 08 जून 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. किसने भारत के बुजुर्गों के लिए SAGE कार्यक्रम और SAGE पोर्टल लांच किया है ?
Ans. थावरचंद गहलोत
Q.2. NMPB और किसने भारत में औषधीय पौधों और जड़ी-बूटियों की खेती और उत्पादन देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
Ans. CSIR-NBRI
Q.3. किस भारतीय शिक्षक को “वर्ल्ड बैंक एजुकेशन एडवाइ्जर” नियुक्त किया गया है ?
Ans. रंजीत सिंह दीसले
Q.4. टिकाऊ शहरी विकास के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और किस देश के बीच हुए समझौता ज्ञापन को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है ?
Ans. मालदीव
Q.5. किस मंत्रालय ने 11 हवाईअड्डा निगरानी रडारों के लिए महिंद्रा टेलीफोनिक्स के साथ समझौता किया है ?
Ans. रक्षा मंत्रालय ने
Q.6. सुप्रीमकोर्ट के किस रिटायर्ड जस्टिस को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है ?
Ans. अरुण कुमार मिश्रा
Q.7. हाल ही में अंकुर (Ankur) नाम की योजना शुरूआत कीस राज्य में शुरू की गई है ?
Ans. मध्यप्रदेश
Q.8. छत्तीसगढ़ में कौनसी एक नई प्रजाति खोजी गई जिसका नाम “इंडिमिमस जयंती” रखा गया है ?
Ans. झींगुर
Q.9. ‘भारतीय तटरक्षक बल’ में कौनसे जहाज को शामिल किया गया है ?
Ans. सजग
Q.10. किस IIT संस्थान ने तापमान दर्ज करने वाली भारत की पहली स्वदेशी डिवाइस “ऐम्बिटैग” विकसित की है ?
Ans. IIT रोपड़