08 January 2021 Current Affairs – 08 जनवरी 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

08 January 2021 Current Affairs – 08 जनवरी 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1. किसने टूरिज्म उद्योग के लिए Insight tool को लांच करने की घोषणा की है ?
Ans. गूगल
Q.2. किस राज्य ने देश नायक दिवस मनाने की घोषणा की है ?
Ans. पश्चिन बंगाल
Q.3. कोरोना वायरस की बैक्सीन के वैक्सीनेशन .के लिए कोनसा एप लांच किया है ?
Ans. कोविन
Q.4. ‘पंकज मिथल’ ने किस हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश की शपथ ली है ?
Ans. जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट
Q.5. 2021 के नेशनल मेट्रोलॉजिकल कॉन्क्लेव का उद्धाटन किसने किया है ?
Ans. नरेंद्र मोदी
Q.6. किस देश ने गर्भपात को वैद्य बनाने वाला एक बिल पारित किया है ?
Ans. अर्जेंटीना
Q.7. किस राज्य में किसानों की आय को दुगुना करने के लिए किसान कल्याण मिशन शुरू किया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश
Q.8. किसने LPG ग्राहकों के लिए मिस्डकॉल की सुविधा शुरू की है ?
Ans. धर्मन्द्र प्रधान
Q.9.  ‘आल इंडिया चेस फेडरेशन’ का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है ?
Ans. संजय कपूर
Q.10.  CCTV निगरानी में दुनियां भर में कौन शीर्ष पर है ? 
Ans. चेन्नई

Leave a Comment