08 December 2020 Current Affairs – 08 दिसम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

08 December 2020 Current Affairs – 08 दिसम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1. 02 करोड़ से अधिक COVID परीक्षण करने वाला पहला राज्य कौन बना है ?
Ans. उत्तर प्रदेश
Q.2. कहाँ पर 8वां ‘नार्थ ईस्ट फेस्टिवल’ आयोजित किया जाएगा ?
Ans. गुवाहाटी
Q.3. वायु प्रदूषण के कारण ‘विश्व की पहली मृत्यु’ कहाँ दर्ज की गयी है ?
Ans. ब्रिटेन
Q.4. किसे ‘एशियन ऑफ़ द इयर’ के रूप में नामित किया गया है ?
Ans. अदार पूनावाला
Q.5. ‘एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के मुख्य कोच के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
Ans. राधाकृष्णन नायर
Q.6. किस राज्य में ‘कान्हलगाँव’ को एक वन्यजीव अभ्यारण्य घोषित किया गया है ?
Ans. महाराष्ट्र
Q.7. चंद्रमा की सतह पर अपना झंडा लगाने वाला दूसरा राष्ट्र कौन बना है ?
Ans. चीन
Q.8. किस राज्य के ‘दांदूपुर रेलवे स्टेशन’ का नाम बदलकर माँ बाराही देवी धाम कर दिया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश
Q.9. भारतीय सेना का उप प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. परमजीत सिंह
Q.10. किस राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन फोरम शुरू किया है ?
Ans. दिल्ली

Leave a Comment