07August 2021 Current Affairs – 07 अगस्त 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

07August 2021 Current Affairs – 07 अगस्त 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )


1. भारत के कौन से स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर विक्रांत ने अपना पहला समुद्र परीक्षण किया है ?
Ans. पहले

2. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए कितने वर्ष बाद ओलंपिक में मेडल जीता है ?
Ans.  41 वर्ष

3. किस संगठन ने पूर्वी लद्दाख में विश्व के सबसे ऊंचे स्थान पर वाहन चलने योग्य सड़क का निर्माण किया है ?
Ans.  सीमा सड़क संगठन

4. एपीडा ने कृषि-निर्यात को बढ़ावा देने के लिए किस शहर में स्थित कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय के साथ समझौता किया है ?
Ans.  बेंगलुरु

5. बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना के दूसरे चरण के लिए कितने ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये गए है ?
Ans.  250 मिलियन डॉलर

6. कैबिनेट ने स्कूली शिक्षा के लिए किस योजना को  अप्रैल, 2021 से 31 मार्च, 2026 तक जारी रखने की मंजूरी दी है ?
Ans. समग्र शिक्षा योजना

7. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कब से श्रद्धालु को राम मंदिर में आराध्य रामलला के दर्शन करने की अनुमति दी है ?
Ans. दिसम्बर 2023

৪. भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार  किस राज्य के बक्सर में विकेन्द्रीकृत जैव चिकित्सा अपशिष्ट भट्टी का वर्चुअल उद्धाटन किया है ?
Ans. बिहार

9. कौनसी स्पेस एजेंसी “बोइंग आर्बिटल फ्लाइट टेस्ट – 2 ” मिशन को लांच करेगी ?
Ans. NASA

10. किस बैंक के द्वारा “दुकानदार ओवर ड्राफ्ट योजना” की शुरुआत की गई है ?
Ans. HDFC बैंक

Leave a Comment