07 October 2020 Current Affairs – 07 अक्टूबर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. हाल ही में वर्ल्ड हैबिटेट डे कब मनाया गया है ?
Ans. 05 अक्टूबर
Q.2. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध’ अभियान का शुभारम्भ किया है ?
Ans. दिल्ली
Q.3. किस देश के क्रिकेटर नजीब तारकई का सड़क दुर्घटना में निधन हुआ है ?
Ans. अफगानिस्तान
Q.4. भारत ने सिटवे बदरगाह के परिचालन के लिए किस देश के साथ सहमति व्यक्त की है ?
Ans. म्यांमार
Q.5. किस देश ने पहला एस्टेरोइड माइनिंग रोबोट अंतरिक्ष में भेजने की घोषणा की है ?
Ans. चीन
Q.6. हाल ही में किस राज्य की मशहर मिर्च ‘इले खूर्सीनी’ को GI टैग मिला है ?
Ans. सिक्किम
Q.7. भारत ने SMART प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण कहाँ किया है ?
Ans. ओडिशा
Q.8. BAPU- The Unforgettable नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है ?
Ans. मनीष सिसौदिया
Q.9. AAI का 100% सौर ऊर्जा से चलने वाला हवाई अड्डा कौन बना है ?
Ans. पुडुचेरी हवाई अड्डा
Q.10. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने डिजिटल रूप से ग्राम दर्शन का शुभारम्भ किया है ?
Ans. हरियाणा