07 November 2021 Current Affairs – 07 नवम्बर 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

07 November 2021 Current Affairs – 07 नवम्बर 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

1. FICCI के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. अरुण चावला
2. मणिपुर में जातीय जनजातियों की संस्कृति की रक्षा के लिए कितने संग्रहालय का उद्धाटन किया गया ? 
Ans. 29
3. BCCI ने भारतीय पुरुष टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया हैं ?
Ans. राहुल द्रविड़
4. किस देश के उत्तर और दक्षिण द्वीपों को अलग करने वाला कुक जलडमरुमध्य हाल ही में खबरों में रहा है ?
Ans. न्यूजीलैंड
5. किस राज्य सरकार ने दो नई योजनाएं शुरू की हैं ?
Ans. कर्नाटक सरकार
6. किस देश ने कोरोना संक्रमण के उपचार में उपयोगी मानी जा रही मर्क की एंटी-वायरल गोली को मंजूरी दे दी है ?
Ans. ब्रिटेन
7. अजनीश कुमार को किस देश में भारत के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया ?
Ans. एस्टोनिया
8. WHO ने भारत की किस वैक्सिन को आपातकालीन उपयोग सूची में स्थान दिया ?
Ans. कोवैक्सीन
9. चुनौतीपूर्ण व्यापार और कानूनी माहौल के कारण किस कंपनी ने चीन से अपना कारोबार बंद करने की घोषणा की है ?
Ans. याहू इंक
10. किस मंत्रालय और फ्लिपकार्ट ने स्थानीय व्यवसायों को सशक्त बनाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
Ans. ग्रामीण विकास मंत्रालय

Leave a Comment