07 January 2021 Current Affairs – 07 जनवरी 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

07 January 2021 Current Affairs – 07 जनवरी 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1. ‘महाराष्ट्र का पत्रकार दिवस’ कब मनाया गया है ?
Ans. 06 जनवरी
Q.2. किस राज्य ने ‘बर्ड फ्लु को राज्य आपदा घोषित किया है ?
Ans. केरल
Q.3. किसे अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा का स्पीकर दुबारा से नियुक्त किया है ?
Ans. नैसी पेलोसी
Q.4. किस राज्य ने दिव्यांग व्यक्ति से शादी करने के लिए सामान्य व्यक्ति को 2.5 लाख रुपये देने का फैसला किया है ?
Ans. ओडिशा
Q.5.  IOC ने अपने ईधन स्टेशनों के पास स्थानीय समुदायों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कौनसी पहल शुरू की है ?
Ans. प्रयास
Q.6. किस राज्य ने सरकारी कार्यालयों को ग्रीन टैग प्रदान करने की घोषणा की है ?
Ans. केरल
Q.7. किस राज्य ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लांच पैड योजना’ शुरू की है ?
Ans. मध्य प्रदेश
Q.8. किस देश में फ्लाईबिग नामक नई एयरलाइन शुरू हुयी है ?
Ans. भारत
Q.9. किस राज्य ने मेडिकल इंटर्न का भत्ता 7500 से बढ़ाकर 12000 कर दिया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश
Q.10. नया ‘डिप्टी चीफ ऑफ़ आर्मी स्टाफ’ किसे चुना गया है ?
Ans. शांतनु दयाल
Q.11. खेलो इंडिया विंटर गेम्स का दूसरा संस्करण कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
Ans. गुलमर्ग

Leave a Comment