07 December 2021 Current Affairs – 07 दिसम्बर 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

07 December 2021 Current Affairs – 07 दिसम्बर 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

1. केंद्रीय आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने किस राज्य में 50 बेड वाले एकीकृत आयुष अस्पताल का उद्धाटन किया है ?
Ans. मणिपुर
2. सिंगापुर में स्थित किस बैंक की आर्थिक अनुसंधान टीम ने FY2023 के विकास अनुमान को संशोधित कर 7% कर दिया है ?
Ans. DBS BANK
3. दसवीं वार्षिक विश्व सहकारी मॉनिटर रिपोर्ट 2021 में किसे विश्व की शीर्ष 300 सहकारी समितियों में पहला स्थान मिला है ?
Ans. भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड
4. किस कंपनी के संस्थापक प्रदीप शाह को नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी का अध्यक्ष नियुक्त किया है ?
Ans. इंडएशिया फंड एडवाइजर्स
5. श्री अनुराग सिंह ठाकुर और योगी आदित्यनाथ ने किस शहर में दूरदर्शन केंद्र के अर्थ स्टेशन का उद्धाटन किया है ?
Ans. गोरखपुर
6. किस IIT संस्थान ने इनक्यूबेटेड स्टार्टअप GUVI का ब्रांड एंबेसडर स्मृति मंधाना को बनाया है ?
Ans. IIT मद्रास
7. निजी क्षेत्र के ऋणदाता किस बैंक ने महिलाओं के लिए एक सुविधा संपन्न बचत बैंक प्रोडक्ट “मित्र प्लस” लॉन्च किया है ?
Ans. फेडरल बैंक
8. किस देश की इंडियाना यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक ने  पता लगाया है कि ब्लड टेस्ट के जरिए मेंटल हैल्थ, डिप्रेशन का कारण और इलाज का पता लगाया जा सकता है ?
Ans. अमेरिका 
9. नागरिक सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 6  December 
10. राष्ट्रीय संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी (NARCL) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
Ans. प्रदीप शाही

Leave a Comment