07 मार्च 2023 का करंट अफैयर Current affair Of 07 March 2023 In Hindi

07 मार्च 2023 का करंट अफैयर Current affair Of 07 March 2023 In Hindi

Q.1. हाल ही में हेकानी जखालू ने किस राज्य में पहली महिला विधायक बनकर इतिहास रच दिया है ?
Ans. नागालैंड

Q.2. हाल ही में किस राज्य में एडेनोवायरस नामक एक नया वायरस पाया गया है ?
Ans. पश्चिम बंगाल

Q.3. हाल ही में किसने ‘पीएम जन औषधि ट्रेन’ को हरी झंडी दिखाई है ?
Ans. अश्वनी वैष्णव

Q.4. हाल ही में भारत और किस देश की सेनाएं एक संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘फ्रिंजेक्स- 23’ में हिस्सा लेंगी ?
Ans. फ्रांस

Q.5. हाल ही में बेंगलौर सुरक्षित शहर परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किसने किया है ?
Ans. अमित शाह

Q.5. हाल ही में विश्व मोटापा दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 04 मार्च

Q.7. हाल ही में MoT ने कहाँ ‘सस्टेनेवल टूरिस्ट डेस्टिनेशंस’ के विकास पर तीसरी क्षेत्रीय कार्यशाला आयोजित की की है ?
Ans. हैदराबाद

Q.8. हाल ही में किस राज्य के जेसविन एल्ड्रिन ने AFI राष्ट्रीय कूद प्रतियोगिता में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोडा है ?
Ans. तमिलनाडु

Q.9. हाल ही में परमाणु खनिज अन्वेषण और अनुसंधान निदेशालय ने किस राज्य में लीथियम के भंडार की खोज की है ?
Ans. मध्य प्रदेश

Q.10. हाल ही में किस राज्य के कडप्पा जिले में 13वीं शताब्दी के मंदिर की खोज की गयी है ?
Ans. आंध्र प्रदेश

Q.11. हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार फरवरी माह में बेरोजगारी दर बढ़कर कितनी हो गयी है ?
Ans. 7.45%

Q.12. हाल ही में संन्यास के 10 साल बाद वानखेड़े में किस खिलाड़ी की आदमकद प्रतिमा लगाने की घोषणा की गयी है ?
Ans. सचिन तेंदुलकर

Q.13. हाल ही में एएम अहमदी का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Ans. न्यायाधीश

Q14. हाल ही में किस राज्य में 1300 साल पुराना बौद्ध स्पूत मिला है ?
Ans. ओडिशा

Q.15. हाल ही में IRCTC और किस बैंक ने भारत का सबसे पुरस्कृत सह ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लांच किया है ?
Ans. HDFC बैंक

Leave a Comment